सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान खण्ड संसाधन केंद्र रामपुर मनिहारान में आयोजित ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



गुरुवार को कस्बे के देवबंद रोड़ स्थित खंड संसाधन केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक देवेन्द्र निम एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह, बीरम सिंह ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत सतेन्द्र ने संयुक्त रूप से किया।


संगोष्ठी में शासन स्तर से परिषदीय विद्यालयों को जारी सभी सुविधाओं का जैसे डीबीटी, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, बालिका शिक्षा, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के संबंध में चर्चा की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कौशल द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। विधायक देवेन्द्र निम ने अपने संबोधन में सभी को मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी नीतियों के क्रियान्वयन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र निम ने खेल एवं विज्ञान प्रतियोगिता में ब्लॉक रामपुर को प्रथम स्थान मिलने पर सभी को बधाई एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संजय कौशल, एडीओ सतेंदर सिंह, प्रधान बिरम सिंह, विनोद कुमार, माला वर्मा, कुलबीर चौहान सहित ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।।