जिले के मैट्रिक एवं इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को जिला पदाधिकारी ने किया सम्मानित।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले के समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने जहानाबाद जिले के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 14 छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया ।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिभाशाली छात्रों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।
जिला पदाधिकारी ने छात्रों से शैक्षणिक, यात्रा, शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन एवं पोषक आदि की वितरण की जानकारी ली। वही सभी छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति लगन और अनुशासन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वही उन्होंने बताई कि सभी प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राएं आने वाले बिहार की उज्ज्वल भविष्य है।


जिन छात्रों को सम्मानित किया गया वो विभिन्न विद्यालयों के निम्नलिखित है।
मैट्रिक परीक्षा में उत्कर्ष कुमार, उच्च विद्यालय, हुलासगंज – प्रथम स्थान
रिया कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पितखमबरपुर – द्वितीय स्थान
उत्कर्ष प्रसाद केशरी – तृतीय स्थान
इंटरमीडिएट (कला संकाय) में श्रृष्टि कुमारी, एस.एस. कॉलेज – 432 अंक (प्रथम)
अमृत राज, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेर
नारायण शर्मा, एस.एन.एस. कॉलेज – दोनों द्वितीय स्थान (426 अंक)
शुभम कुमार,+2 कृष्ण उच्च विद्यालय, भवानीचक सुरंगापुर – तृतीय स्थान (425 अंक)
वाणिज्य संकाय में खुशी कुमारी, एस.एन.एस. कॉलेज – 417 अंक (प्रथम)
अंजली वर्मा – 413 अंक (द्वितीय)
सलोनी कुमारी – 412 अंक (तृतीय)
विज्ञान संकाय में
मैहबिस प्रवीण, +2 कृष्ण उच्च विद्यालय – 460 अंक (प्रथम)
अनीश कुमार, +2 उच्च विद्यालय, हाटी, काको – 458 अंक (द्वितीय)
पूजा कुमारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाखापुर एवं
प्रिंस कुमार, गांधी स्मारक इंटर स्तरीय विद्यालय – ने तृतीय स्थान (457 अंक) प्राप्त किया।