चंपारण की खबर::तीन  दिवसीय केसरिया महोत्सव की तैयारी शुरू, डीएम और एसपी ने लिया जायजा

Breaking news News बिहार


महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों का होगा जमावड़ा


मोतिहारी /  राजन द्विवेदी।
आगामी 20, 21 और 22 फरवरी को आयोजित होने वाले केसरिया महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह महोत्सव ऐतिहासिक केसरिया बौद्ध स्तूप के सामने आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे है। डीएम ने चकिया एसडीओ और एसडीपीओ को भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है। विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के लिए हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे और जगह-जगह ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे। पीतांबर चौक और लाला छापर की तरफ से आने वाले मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ बिहार और स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सुसज्जित मंच, उत्कृष्ट पंडाल, विभिन्न विभागों के स्टॉल, पार्किंग और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है।जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और अपने घरों को रोशनी से सजाए। इससे केसरिया के ऐतिहासिक महत्व को उजागर किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बचे हुए समय में सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए।