जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जिला का टाॅप 10 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफतार।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस भी काफी सतर्क एवं चौकन्ना है।
इसी कड़ी में जिले के टाॅप 10 अपराधी जो दर्जनों का॑डो में फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल रही।
इस बात की प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम अरहीट निवासी उपेन्द्र यादव के पुत्र बबन यादव जो पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और फरार चल रहा था। जिस पर विभिन्न प्रकार के धाराओं सहित 22 मामले दर्ज हैं, तथा जिले के टाॅप 10 अपराधी है। जिसे
गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात्रि ग्राम सरिस्ता बाग मनीबिगहा से गिरफ्तार कर लिया गया।बबन यादव पर करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं,और घोषी थाना का॑ड स॑खया 534/23 जो आर्म्स एक्ट सहित कई धारा लगाएं गए थे,फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बवन यादव के विरुद्ध घोषी थाना में 21 मामले दर्ज हैं तथा नाल॑दा जिला के हिलसा थाना में एक मामला दर्ज हैं।