मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से लोगों में खुशी तो दुसरी ओर दिखा निराशा।

Breaking news News बिहार



अरवल के आम आवाम में मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में लोगों से न स॑वाद करना, प्रशासन के प्रति दिखी नाराजगी।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -से- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रगति यात्रा में जिला प्रशासन और प्रगति यात्रा में लगे नेताओं के द्वारा आम जनमानस के मन में जो भावनाएं थी उसका अनादर किया गया है ।माननीय मुख्यमंत्री जी के इस यात्रा से बेलखरा गांव के आसपास के दर्जनों का गांवों में उत्साह का महौल था ।मानो महिलाएं, पुरुष, युवाओं, और बच्चों में मुख्यमंत्री जी को देखने- सुनने के लिए उत्सुक थे। हजारों – हजार के तादाद में सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर लोग पहुंच रहे थे। लेकिन मुख्यमंत्री जी को एक झलक देखने और सुनने की मंशा क्षण भर में चकना चुर हो गया, मुख्यमंत्री कब आए और कब चले गए यह आम जनमानस जान ही नहीं पाए ,नतीजा यह हुआ कि जो जनमानस मुख्यमंत्री जी के आने को लेकर गुणगान कर रहे थे ,वह मुख्यमंत्री जी के जाते ही निराशा हो गये और रुठे मन से निंदा करने लगे। खासकर महिलाएं और बच्चों में ज्यादा मायूसी साये हुए थी । इस व्यवस्था के लिए पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी ने उन नेताओं को दोषी माना है जो इस यात्रा को लेकर और यात्रा के व्यवस्था को लेकर लगातार व्यस्त नजर आ रहे थे।