जहानाबाद में बिजली चोरी कर उपयोग करने वालों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में 10523-79 लाख रुपए का किया गया राजस्व स॑ग्रह ।

Breaking news बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद — जिले में साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के विधुत आपूर्ति प्रमंडल जहानाबाद के अधिकारियो एवं कर्मियों की टीम ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपने राजस्व संग्रह का लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया है। इस बात की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष में 23-24 में 10523.79 लाख संग्रह किया है। पिछले वित्तीय वर्ष 22-23 की तुलना 1542.27 लाख व 22.23 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में जिला अधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन के सहयोग से सहायक विधुत अभियंता कनीय विद्युत अभियंता सभी विधुत कर्मियों का योगदान एवं सभी स्मानित उपभोक्ताओं का सहयोग मिला है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से पुनः आग्रह किया है कि अपना बिजली बिल समय पर जमा करते रहे, ताकि हमारी टीम आप सभी जिला वासियों को सुरक्षित एवं निर्वाध बिजली आपूर्ति कर सके।