सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानसकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में श्रुत पंचमी महापर्व बडी धूमधाम से मनाया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




इस मौके पर श्रद्धालुओं ने माँ जिनवाणी की भव्य पालकी यात्रा निकाली।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

मंगलवार को आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रातः प्राचीन मंदिर में श्री जी का अभिषेक और शांतिधारा की गई। उसके पश्चात मां जिनवाणी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं द्वारा पालकी में मां जिनवाणी को विराजमान किया गया।

पालकी यात्रा में शामिल ढोल नगाड़े ने वातावरण को भक्तिमय बनाये रखा। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जैन मंदिर की परिक्रमा की गई। नंगे पांव पीली साड़ी में महिलाएं अपने कंधो पर पालकी लेकर चल रही थी। इस अवसर पर प्रवचन देते हुए जैन मुनि आचार्य नयन सागर जी महाराज ने कहा कि मां जिनवाणी का हम सभी पर बहुत बड़ा उपकार है यदि मां जिनवाणी ना होती तो हमें धर्म का ज्ञान कौन कराता। हमे ऐसे पर्व को अच्छे से मनाना चाहिए ताकि जिन धर्म की प्रभावना बढ़ती जाए। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, उपप्रधान निपुण जैन, अभिषेक जैन, शशांक जैन, ललित जैन, अनुराग जैन, भूपेंद्र जैन, अतुल जैन, पुष्पेंद्र जैन, अंशुल जैन, विपुल जैन,अमित जैन, शुभम जैन, आर्जव जैन, प्रशांत जैन, आकाश जैन, विशु जैन, विजय जैन, प्रदीप कुमार जैन सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।