जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र एवं छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान के लिए परिभ्रमण के लिए राशी आव॑टित करती रहती है।
इसी कड़ी में शकूराबाद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं को बीते शनिवार को हरि झ॑ढी दिखाकर राजगृह एवं बोधगया के लिए रवाना किया गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक अन॑त कुमार ने परिभ्रमण से वापस लौटने पर जानकारी देते हुए बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं को राजगृह एवं बोधगया क परिभ्रमण कराया गया।
वही उन्होंने बताया कि बच्चों को मानसिक विकास एवं व्यवहारिक ज्ञान के लिए प्रति वर्ष सरकार के निर्देशानुसार परिभ्रमण कराया जाता है। बच्चों को भी दुसरे स्थान के वातावरण तथा उस जगह के रहन सहन की भी जानकारी प्राप्त होती है।
परिभ्रमण में विद्यालय के वार्डन अमृता कुमारी,शिक्षिका अ॑शू लता,शिक्षक दीपु कुमार एवं अन्य कर्मी भी साथ में रही।