मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
मोतिहारी जिला पुलिस टीम ने
दरपा थानान्तर्गत फर्जी लूट कांड दर्ज कराने वाले ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को गिरफ्तार करते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते
04 मई को दरपा थाना अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक गौतम कुमार सिंह ने लिखित आवेदन देकर तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू एवं पिस्टल का भय दिखाकर ग्राहक सेवा केन्द्र से पचास हजार रूपये लूट लेने का मामला दर्ज कराया था। उक्त घटना के संदर्भ में कांड अंकित कर पुलिस टीम ने लूट कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में दरपा थाना पुलिस टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कांड का सफल पटाक्षेप कर लिया। अनुसंधान के क्रम में यह पाया कि आवेदक ने रूपये को गबन करने की नियत से पुलिस को दिग्भ्रमित करते हुए फर्जी कांड दर्ज कराया है। अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर फर्जी लूट कांड दर्ज कराने वाले ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को दरपा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक लखौरा थाना क्षेत्र निवासी गौतम कुमार सिंह बताया जाता है। छापेमारी दल में रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार,
दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी, तकनीकी शाखा के दारोगा नितिश कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।