
पटना से खुशी कुमारी की रिपोर्ट
श्रावणी मेला 2024 में सुल्तानगंज से उतर वाहिनी गंगाजल लेकर रोजाना बड़ी संख्या में शिव भक्त बाबा धाम देवघर जा रहे हैं सुल्तानगंज से बाबा धाम तक चल रहे हैं इन कावड़ियों में कुछ ऐसे भी है जिनकी हालत मौसम की वजह से बिगङी है कावड़िया पथ पर कई शिव भक्त मूर्छित होकर गिर पड़े कुछ कवाड़ियों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ पड़ी लेकिन इस रास्ते को लेकर कहा जाता है कि भोलेनाथ भी अपने भक्तों की परीक्षा लेते हैं ऐसा ही कुछ हुआ की जो शिव भक्त रास्ते में परेशानी झेल रहे थे वो अचानक बोल बम का नारा लगाते नाचते झूमते यात्रा पर निकल पड़े हैं सावन की दूसरी सोमवारी के बाद गर्मी और उमस का सामना करके कावङ लेकर पैदल चल रहे शिव भक्तों पर अचानक कृपा बरसी है बिहार में मानसून फिर एक बार सक्रिया हो गया है गुरुवार से बारिश शुरू हो गई कावरिया पथ का भी माहौल खुशनुमान है श्रावणी मेला के 11 दिन गुरुवार को दोपहर बाद जब तेज हवा के झोंके के साथ झमाझम बारिश हुई तो कांवर लेकर यात्रा कर रहे शिव भक्तों की टोली खुशी से झूमने लगी पिछले 5 दोनों से चिलचिलाती धूप व उमस वाली गर्मी के साथ ही तपते हुए कांवरिया पथ पर वो नंगे पांव चल रहे थे जब तेज हवा और भीगते झूमते एवं बोल बम व हर हर महादेव जयकारा लगाते हुए बाबा धाम की ओर निकल पड़े कुछ श्रद्धालुओं प्लास्टिक ओढ़ कर भी चलते दिखे और कुछ श्रद्धालु बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का नारा कांवरिया बुलंद कर रहे थे