बिहार में मौसम अचानक कैसे सक्रिय हो गया पूरे अगस्त महीने बिहार में बारिश की क्या स्थिति रहेगी

Breaking news News Weather बिहार



पटना से खुशी कुमारी की रिपोर्ट


मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है बिहार का मौसम फिर एक बार बदला है बारिश की दस्तक से उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है गुरुवार को प्रदेश में फिर एक बार मानसून एक्टिव हुआ है और कई जगहों पर तेज हवा और बारिश हुई शुक्रवार की सुबह को भी कई जगहों पर झमाझम बारिश होती रही आसमान में काले बदले उमड़ते दिखे हैं मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है अगले 5 दिनों तक मौसम की मिजाज कुछ ऐसे ही रह सकता है मौसम में अचानक हुई बदलाव की वजह भी सामने आई है बिहार में पूरे अगस्त महीने बारिश कैसे होगी इसकी भी जानकारी सामने आई है पटना और आसपास के क्षेत्र में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में बारिश होने से शहर के अधिकतम तापमान में गिरावट के आने से लोगों को राहत मिली है मौसम विज्ञान केंद्र की और से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना और आसपास के क्षेत्रो मैं अगले 5 दिन तक बारिश होने की संभावना है फिलहाल मानसून की एक अक्षीय रेखा बिहार के डेहरी से गुजर रही है वही बारिश की टफॆ रेखा पश्चिम बंगाल के ऊपर बनी हुई है इससे अगले 24 घंटे में राज्य कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भागलपुर जिले में अगस्त के दौरान 263 मिलीमीटर बारिश होती है जुलाई में 36% कम बारिश के बाद अगस्त में सामान्य से 5 से 10% अधिक बारिश का अनुमान है सितंबर में भी जिले में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है जिले में मानसून की वापसी 10 अक्टूबर तक होगी अक्टूबर के पहले सप्ताह में बीते वर्ष 100 मिलीमिटर से अधिक बारिश हुई थी मौसम मे यह बदलाव क्यों आया है इसकी जानकारी आईएमडी के तरफ से दी गई है मिली जानकारी के अनुसार मानसून की टफॆ लाइन बिहार के डेहरी से गुजर रही है दूसरी टफॆ लाइन दक्षिण पूर्वी बिहार से गुजर रही है जिसकी वजह से प्रदेश में जो बारिश रुकी हुई थी वो फिर एक बार शुरू हुई है अगस्त में उत्तरी और दक्षिण पश्चिम बिहार में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार है मौसम विशेषज्ञ डॉ एस एन पांडेय ने बताया कि अगले 4 से 5 दोनों में मानसून टफॆ के दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ेगा जिससे उत्तर बिहार में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है दक्षिण में सक्रिय मानसून टफॆ के धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ाने की संभावना है इसके परिणाम स्वरूप 4 से 5 दिन में उत्तर बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने के साथ बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो जाएगा