रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
सिखों के 10वें व अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार से तड़क में प्रभात फेरी कीर्तन का कार्य श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा के साथ शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भी प्रभात फेरी नगर के विभिन्न गली मौहल्लों से होकर गुरुद्वारा पहुंची। जगह जगह वाहे गुरु का खालसा वाहे गुरु की फतेह के जयघोष गुंजायमान से वातावरण धर्ममय बना रहा। प्रधान सरदार मनजिंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार से प्रारम्भ प्रभात फेरी आगामी 6 जनवरी तक निकाली जाएगी जबकि 6 जनवरी को गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशओं उत्सव के मौके पर गुरुद्वारा साहिब में शब्द कीर्तन व लंगर का कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान मदन लाल बाठला,राजू छावडा, कुलदीप सिंह माना,लक्ष्या खरबन्दा, मौलिक सिंह,अमृत सिंह संधू,मानवी चुग,सीरत छावड़ा साहित काफी संख्या में स्त्री व पुरुष श्रद्धालु गण मौजूद रहे।