अतिपिछड़ा समाज के स॑जय निषाद के नेतृत्व में जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के पक्ष में किया गया जन सम्पर्क।

Breaking news News बिहार राजनीति


ग्रामिणो ने तीर छाप पर वोट देने का दिया आश्वासन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – लोकसभा चुनाव का समय ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है। नेताओं द्वारा गांव तथा टोलों में जन सम्पर्क तेज कर दिए हैं।
इसी कड़ी में अरवल जिले के जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष स॑जय कुमार निषाद के नेतृत्व में जन सम्पर्क कर जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के पक्ष में तीर छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील किया गया।
वही अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष स॑जय निषाद ने बताया कि अति पिछड़ा वर्ग काफी उत्साहित हैं ,लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि अति पिछड़ा वर्ग के लोगों ने कहा है कि जहानाबाद स॑सदीय क्षेत्र में 36 प्रतिशत की आबादी है,तो फिर और कौन जितेगा हमलोग एक एक वोट जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को तीर छाप में बटन दवा कर जिताएंगे।
वही उन्होंने बताया कि ब॑शी प्रखंड के ग्राम अनुआ,दुबे बिगहा,करपी प्रखंड के पूरन बिगहा मे जन सम्पर्क कर तीर छाप पर वोट डालने की अपील पर, लोगों द्वारा आश्वस्त किया गया कि हम सभी अति पिछड़ा एक जूट है। हमलोग नितीश कुमार द्वारा किया गया विकास को कभी नहीं भूल सकते, वही ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं से मिल रही लाभ से लोगों में काफी खुशी जाहिर किया। तथा तीर छाप पर वोट देने की आश्वस्त किया।