मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि के तहत किया गया कार्यक्रम का आयोजन।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार जिले में स्वीप गतिविधि के तहत् कई कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसके द्वारा पूरे जिले एवं विशेष कर उन क्षेत्रों में जहा मतदान प्रतिशत कम है, वहाॅ लगातार मुहिम चलाकर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है।
इस क्रम में जिले में संजीवनी वैन -सह- सुगमता वाहन चलाई जा रही है, जो की आमजनों के बीच जाकर फिजियोथेरपी, नेत्र जाँच, श्रवण जाँच एवं परामर्शन के साथ-साथ मतदाताओं में 01 जून को अपने मतदाधिकार का प्रयोग करने का अलख जगा रही है। दिनांक 21.05.2024 को संजीवनी वैन -सह- सुगमता वाहन का परिचालन 217-घोषी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 162 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोड़सर के क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ हीं दिव्यांगजनों एवं वृद्धजन मतदाताओं से हैण्डसेक कार्यक्रय के तहत् मतदान के लिए प्रेरित किया गया।