चंपारण की खबर::पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने रूट चार्ट का स्कैच किया जारी

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने रुट निर्धारित किया है। ताकि शहर में जाम और विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। इसके लिए रूट लाईनिंग जारी की गई है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 21 मई 24 को मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनावी कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी शहर में विभिन्न स्थलों पर यातायात मार्गों को अवरूद्ध करने, बैरिकेडिंग एवं वाहन पड़ाव की व्यवस्था की गयी है। जिसमें छतौनी चौक से गाँधी चौक जाने वाला रास्ता अवरूद्ध रहेगा। वहीं हवाई अड्डा से कचहरी चौक, बलुआ चौक से कचहरी आने वाला रास्ता, सदर अस्पताल से फ्लाई ओवर होते हुए कचहरी चौक की ओर जाने वाला रास्ता, सदर अस्पताल से फ्लाई ओवर होते हुए चांदमारी जाने वाला रास्ते अवरूद्ध रहेंगे।
जबकि कचहरी चौक, हवाई अड्डा चौक, गोपालपुर चौक, बलुआ, रघुनाथपुर रोड़ टीवीएस शो रूम के समीप, मोतिहारी सदर अस्पताल पर बैरेकेटिंग रहेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर
हवाई अड्डा मैदान (बस एवं छोटी गाड़ियों के लिए, चीनी मिल मैदान (बस एवं छोटी गाड़ियों हेतु), जिला विद्यालय मैदान (छोटी गाड़ियों हेतु) में पार्किंग व्यवस्था की गई है।