चंपारण की खबर::अंतरजिला लूट एवं डकैती गैंग का खुलासा, 14 लूट और डकैती कांडों का पटाक्षेप

Breaking news News बिहार



मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।


बीते दस जुलाई को जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित धनखरैया हिरो एजेंसी के उपरी मंजिल पर स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में पांच अज्ञात अपराधियों ने 7, 98000 रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अंतरजिला लूट और डकैती गिरोह का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को एक देसी पिस्टल, एक कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक समेत एक लाख पांच हजार रुपए बरामद किया है। पुलिस टीम का नेतृत्व अरेराज डीएसपी रंजन कुमार कर रहे थे।
वहीं गिरफ्तार अपराधियों में एक स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी का फिल्ड आफिसर अप्पू कुमार शामिल है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना को लेकर स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक के लिखित आवेदन के आधार पर हरसिद्धि थाना में कांड दर्ज किया गया था। घटना के सफल उदभेदन, राशि की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर देशी कट्टा 01, कारतूस 01, नगद 105000/-रू० सहित विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल के साथ घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें से एक अपराधी स्पंदना स्फुर्ति फाइनेंस लिमिटेड का फिल्ड ऑफिसर है। इनके गिरफ्तारी से मोतिहारी जिला सहित बेतिया एवं बगहा जिला अंतर्गत हुए लूट एवं डकैती के कुल 14 कांडों का सफल उदभेदन हुआ है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। चूकिं उक्त डकैती की घटना में स्टॉफ की संलिप्ता पाई गई है। अतएव अग्रतर कार्रवाई हेतु फाइनेंस लिमिटेड के मुख्यालय / आर०बी०आई० को पत्राचार किया जा रहा है। गिरफ्तारी अपराधियों में पश्चिम चंपारण जिले के बलथर थाना क्षेत्र निवासी अप्पु कुमार यादव,
भैरवगंज थाना क्षेत्र निवासी अनीश राज शामिल है। वहीं
मोतिहारी जिला के 04 मामले, बेतिया जिला के 05 एवं बगहा पुलिस जिला के 05 लूट व डकैती कांड का सफल उद्भेदन किया गया है।