मढ़िया धाम में जलाभिषेक को उमड़े कांवरिया, श्रद्धालुओं के लिए डॉ. सुबोध महतो द्वारा लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । सोनबरसा प्रखंड के प्रसिद्ध मढ़िया धाम में जलाभिषेक करने के लिए दूर-दराज के गांवों के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी हजारों कांवरिया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहुंचे। रास्ते में ‘बोल बम’ के जयघोष से वातावरण शिवमय बना रहा।

कांवरियों की सेवा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉ. सुबोध कुमार महतो द्वारा मढ़िया और जयनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां एक ओर श्रदालु भगवान शिव की भक्ति में डुबे रहे, वहीं दूसरी ओर डॉ. सुबोध महतो अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं। डॉ. सुबोध का यह प्रयास धार्मिक आयोजनों में स्वास्थ्य सेवा का बेहतरीन उदाहरण है। मालूम हो कि डॉ. सुबोध जयनगर पंचायत के कचहरीपुर निवासी हैं।

डॉ. सुबोध कुमार महतो ने स्वयं किया स्वास्थ्य परीक्षण
डॉ. सुबोध महतो स्वयं मौके पर मौजूद रहे और कांवरियों तथा श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। थकान, लू, बुखार, मांसपेशियों में खिंचाव, ब्लड प्रेशर जैसी आम समस्याओं की जांच की गई।
शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। यह पहल श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी रही विशेषकर ऐसे कांवरियों के लिए जो 10-15 किलोमीटर पैदल यात्रा कर आते हैं।
डॉ. सुबोध ने बताया, श्रद्धालुओं की सेवा ही सच्ची भक्ति है। कांवरियों की कठिन यात्रा में उनके स्वास्थ्य का थोड़ा भी ध्यान रखना हमारे लिए सौभाग्य है। मैं कई वर्षों से लगातार शिविर लगवा रहा हूं, और आगे भी यह सेवा जारी रहेगी।

सेवानिवृत्त बीडीओ घनश्याम महतो ने की पहल की सराहना
इस अवसर पर सेवानिवृत्त बीडीओ घनश्याम महतो भी उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. सुबोध महतो के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, श्रावण मास में कांवरियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे समय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाना न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि यह सच्ची श्रद्धा की मिसाल भी है। डॉ. सुबोध का यह कार्य अनुकरणीय है।

शिविर में यह सुविधाएं दी गईं
डॉ. सुबोध की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर में थर्मल चेकअप और ब्लड प्रेशर जांच, प्राथमिक उपचार और आम बीमारियों की जांच, थकान, घाव, जलन और शरीर दर्द की दवाइयाँ तथा
स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह दी गई।
कई कांवरियों ने आनंदी प्रकाश हॉस्पिटल के इस सेवा कार्य की सराहना की। कावंरिया राम केवल राय, संगीता देवी ने कहा, कांवर यात्रा कठिन होती है। यहाँ आकर निःशुल्क इलाज और दवा मिलना बहुत राहत देने वाला अनुभव है। डॉक्टर साहब का व्यवहार भी बहुत अच्छा है।
मौके पर रामबाबू महतो, अखिलेश कुमार, पूर्व मुखिया विनोद राय, हरीशंकर कुुमार, नरेंद्र यादव, आलोक यादव, पुरूषोतम कुमार, रमेश पंडित अजय पासवान समेत अन्य मौजूद थे।