
रजौली
थाना क्षेत्र के बॉढी खुर्द,लक्ष्मीबिगहा भगवानपुर एवं करिगांव से पुलिस बलों ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे कुल 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शराब मामले फरार चल रहे नामजद अभियुक्त बॉढी खुर्द निवासी श्याम यादव के पुत्र कुलेश्वर यादव को गुप्त सूचना के आलोक में गिरफ्तार किया गया है।वहीं दूसरी ओर न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में लक्ष्मी बिगहा निवासी बुधन राजवंशी के पुत्र संजय राजवंशी,वासुदेव राजवंशी के पुत्र कृष्ण राजवंशी,टहल यादव के पुत्र राजेंद्र यादव व अर्जुन यादव,मुसहरी यादव के पुत्र राम प्रसाद यादव, केशव चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी और बुधन राजवंशी के पुत्र सिकंदर राजवंशी,भगवानपुर गांव निवासी चंद्र यादव के पुत्र सोल्जर कुमार एवं करिगांव निवासी सीताराम शर्मा के पुत्र सतेंद्र शर्मा व नारायण शर्मा के पुत्र सीताराम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य करवा कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।