
रजौली
मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय रजौली के बाबूलाल भवन में शुक्रवार को नगर पंचायत के 8 किलोमीटर परिधि में पड़ने वाले विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों और प्रधानाध्यापकाें की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।बैठक में प्रधानाध्यापकों ने कहा कि नवादा जिले के वारसलीगंज और हिसुआ नगर परिषद में पड़ने वाले विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन-भत्ता बढ़ा दिया गया है। किंतु रजौली नगर पंचायत मुख्यालय के 8 किलोमीटर के परिधि में पड़ने वाले विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन-भत्ता ज्यों का त्यों है।शिक्षक नेता अजित कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह किया कि पत्रांक-309,दिनांक 23 जुलाई 2025 को पथ निर्माण विभाग नवादा के कार्यपालक अभियंता से दूरी प्रमाण पत्र निर्गत हेतु पत्र जारी किया गया।शिक्षक नेता अजित कुमार ने एक अन्य सहयोगी के साथ जाकर कार्यालय में कर्मचारी से मिलने पर जानकारी दी गई कि सभी स्वयं विद्यालय कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग नवादा से आवेदन देकर दूरी प्रमाण पत्र की मांग करें।शिक्षक नेता ने उक्त बातों से सभी उपस्थित शिक्षकों को अवगत कराया।परिणाम स्वरूप सभी उपस्थित शिक्षक अपने-अपने विद्यालय के द्वारा दूरी प्रमाण पत्र की मांग को आवेदन लिख नेता अजित कुमार को जमा दिया।सभी शिक्षकों ने ये भी संकल्प लिया कि जब भी हमसभी को एकता प्रदर्शन की आवश्यकता होगी ।हमसभी उपस्थित होने को हमेशा तैयार है।बैठक में छपरा,दत्तीटिलहा, निमाटांड़,बलिया,भुसड़ी,सिमरकोल,डीह रजौली,परमेशरबीघा, बॉढी खुर्द,सतगिर, भौर, सरमसपुर, चिरैला उर्दु,बिगहा, सिंगरखास, बड़हर आदि के प्रधानाध्यापक या उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए।सभी की उपस्थिति विद्यालय की छुट्टी के बाद हुई।शिक्षक नेता ने सभी उपस्थित प्रधान और उनके प्रतिनिधि को भरोसा दिलाया कि अब हमसभी को भी आवास भत्ता का लाभ बहुत जल्द शुरू करवा लिया जाएगा।