*वरदान शिविर में सैंकड़ों रक्तवीरो ने जनहित में किया रक्त दान*

Breaking news News उत्तरप्रदेश


उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के प्रतिनिधि ने किया शिविर का उद्घाटन
रामपुर मनिहारान
वरदान सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 100 समाजसेवियों ने जनहित में रक्तदान किया।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


रविवार को बाईपास रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल में वरदान सेवा ट्रस्ट द्वारा पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जसवंत सैनी के छोटे भाई कृष्ण चंद सैनी ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है रक्त वीरों के रक्त से न जाने कितने लोगों को नया जीवन मिलता है, ऐसे कार्यक्रम जनहित में आयोजित होते रहने चाहिए। शिविर में युवाओ सहित पुरूषों व महिलाओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। शिविर में पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल का भरपूर सहयोग रहा। दिन भर चले शिविर में लगभग 100 समाजसेवियों ने जनहित में रक्त दान किया। ट्रस्ट की ओर से रक्तवीरो को प्रमाण पत्र सहित आकर्षक गिफ्ट भी दिए गए। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष अरविंद खटाना, अमित सैनी उर्फ छोटू सभासद, संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा, नगर इकाई अध्यक्ष नवीन गुप्ता, बजरंग दल जिला अध्यक्ष विकास सैनी, डॉ संदीप सैनी आदि का विशेष सहयोग रहा।