सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कस्बे में रेत से भरी टैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक दुकान में घुस गई। चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


रविवार को कस्बे के शहरीपुल पीठ बजार के रास्ते पर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली आनियंत्रित होकर पीछे हट कर एक दुकान में घुस गईं। ट्रैक्टर चालक ने आनन फानन में कूदकर अपनी जान बचायी। जिससे दुकान व रेड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए। जिससे दोनों ओर से मार्ग अवरुद्ध हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्राली को सीधी कराकर रास्ते को खुलवाया। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।