उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसके कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

पुलिस के अनुसार विगत लगभग एक सप्ताह पहले वादी नीरज कुमार पुत्र घसीटू निवासी ग्राम सढोली दुलीचन्दपुर द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त अंकुश पुत्र इंद्रपाल व गौरव पुत्र इंद्रपाल निवासीगण ग्राम सढोली दुलीचंदपुर द्वारा वादी व रास्ते में खड़ी लड़कियों के साथ गुंडागर्दी दिखाते हुए गाली गलौज व जान से मारने की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक सतेंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त अंकुश पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम सढोली दुलीचंदपुर को दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक देसी अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया है।