उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम के निर्देश पर विधुत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कल (आज) से तीन दिवसीय विधुत बिल सुधार मैगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश






बुधवार को विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई गुरुवार से 19 जुलाई शनिवार तक विधुत वितरण खंड रामपुर मनिहारान में तीन दिवसीय मैगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खंड के अंतर्गत समस्त उपभोक्ताओं की विधुत सम्बन्धित समस्याओं जैसे बिलों में संशोधन, खराब मीटरों को बदलना, सम्भावित खराब मीटरों पर चैक मीटर लगाना, नए संयोजनों का निर्गमन, भार वृद्धि एवं अन्य विधुत समस्याओं का कैम्प में ही निराकरण किया जायेगा।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।