चंपारण की खबर::चंपारण में प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक होगा,मोदी के भाषण सुनने को जन-जन में चर्चाएं : सतीश चन्द्र दुबे

Breaking news News बिहार राजनीति


गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी तो अटल जी ने आपातकाल से मुक्ति दिलाई : राधामोहन सिंह


मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।


भारत सरकार के राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा है कि चंपारण में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन ऐतिहासिक होगा। उनकी जनसभा सभी जनसभाओं का रिकॉर्ड तोड़ेगा। चंपारण की धरती संघर्ष की भूमि रही है, जहां से हमेशा इतिहास रचने का काम किया है।  वे आज प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। कहा कि मोदी के भाषण को सुनने के लिए जन-जन में चर्चाएं हैं और विभिन्न जिलों के सभी क्षेत्रों से लोग आएंगे। यह कार्यक्रम बिहार का सबसे ऐतिहासिक जनसभा होगी, जिसमें सभी क्षेत्रों से लाखों लोगों के आने की अपील की है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है, उसके पास कोई मुद्दा ही नहीं है। वही स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोदी का मोतिहारी की पावन भूमि पर छठी बार आगमन एक इतिहास रचेगा। वे पिछले 11 साल में मोतिहारी की धरती पर छठी  बार आगमन हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री का मोतिहारी में पूर्व में
09 मई 2014, 27 अक्टूबर 2015, 10 अप्रैल 2018, 01 नवम्बर 2020 एवं 21 मई 2024 को आगमन हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी, जबकि  अटल बिहारी वाजपेयी ने आपातकाल से मुक्ति दिलाई। वहीं पीएम मोदी छठी बार पूर्वी चंपारण की धरती पर आगमन विकास के प्रतिपादक को दर्शाता है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, संजीव सिंह एवं शाजिद रज्जा सहित अनेक लोग मौजूद थे।