सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानगोचर महाविद्यालय में कृषि स्नातकों के लिए “कृषि सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें” विषय पर आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने छात्रों को आवश्यक टिप्स दिए।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को गोचर महाविद्यालय में कृषि स्नातकों के लिए उप्र सरकार द्वारा कृषि विभाग में कृषि सहायकों के पद पर निकाली गई भर्तियों की तैयारी के लिए “कृषि सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें” विषय को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता कपिल कुमार मावी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मु0नगर ने छात्रों को फार्म भरने से लेकर परीक्षा की तैयारी करने, परीक्षा के लिए प्रमुख पुस्तकों व परीक्षा के लिए सुदृढ़ रणनीति बनाने पर विस्तार से जानकारी देते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ओमकार सिंह ने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए लगन, कठोर परिश्रम व मन का एकाग्र होना जरूरी है तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रोफेसर राजबीर सिंह ने किया। इस दौरान उप प्राचार्य प्रोफेसर जेपी सिंह, डॉ सतेन्द्र कुमार, डॉ विपिन कुमार, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।