रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
सोमवार को व्हाइट बर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सहारनपुर संजय कुमार श्रीवास्तव तथा विशिष्ट के रूप में मोहित गुप्ता इंजीनियर अधिशासी अभियंता खंड लोक निर्माण विभाग सहारनपुर व व्हाइट बर्ड पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती राखी सैनी एवं मैनेजर सहीराम सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर
इंजीनियर मोहित गुप्ता ने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें तथा मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने लड़का वह लड़की में भेदभाव न करने के बारे में अभिभावकों को समझाया कि आज के समय में लड़कियां भी लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं वे भी ऊँचे पदों पर देश की सेवा करते हुए अपने परिजनों का नाम रोशन कर रही हैं।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती राखी सैनी ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान
प्रगति शर्मा, सुरेंद्र कुमार, अनीता रॉयल, अनीता कोरी, दीक्षा सक्सेना सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।