सहारा पढ़ने का, सहारा बढ़ाने का योजनांतर्गत बायोजायम प्रगति छात्रवृत्ति वितरण समारोह उ उ मा वि बेला पंचरुखी में आयोजित किया गया।

Breaking news News बिहार

समस्तीपुर 19 अगस्त 2025

समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी के वर्ग दशम के 10 चयनित छात्राओं को “सहारा पढ़ने का, सहारा बढ़ाने का” योजना अंतर्गत बायोस्टेडट इंडिया लिमिटेड के द्वारा बायोजायम प्रगति छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंजनी कुमारी ने किया, जबकि संयोजन शिक्षक शिव शंकर प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्चना कुमारी ने किया।कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत,स्वागत ताली और बुके प्रदान कर किया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महिपाल ने बच्चों के विकास के लिए सहयोग देने हेतु बायोस्टेडट कंपनी को साधुवाद दिया।

वहीं संस्था के एरिया सेल्स अफसर सुबोध कुमार, संतोष कुमार और नवज्योति फर्टिलाइजर के निदेशक सोनू कुमार ने छात्रवृत्ति के औचित्य और इसके उपयोग से बच्चों के विकास पर प्रकाश डाला और सभी दस बच्चों को पारितोषिक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि सभी दसों बच्चों के बैंक खाता में पच्चीस सौ रुपए की दर से राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।इस प्रोत्साहन से छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल दिखाई दिया।