मुरादपुर में देसी कट्टा और गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ी वारदात टली फोटो रोसड़ा थाना परिसर में बरामद हथियार और गोली के साथ पुलिस अभिरक्षा में अपराधी

Breaking news News बिहार

रोसड़ा/समस्तीपुर

रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में सोमवार की देर शाम एक संदिग्ध युवक को हथियार के साथ दबोचकर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मटिहानी गांव निवासी श्याम ठाकुर का पुत्र कौशल ठाकुर के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मुरादपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी सौरभ कुमार झा की कपड़ा दुकान के पास ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को देखा। उसके हाव-भाव पर शक होने पर जब लोगों ने तलाशी ली तो हथियार और गोली बरामद हुई। तत्पश्चात, ग्रामीणों व दुकानदारों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया और रोसड़ा थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ पीएसआई अनीश कुमार, चंदन कुमार और जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे।सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी के कहने पर हत्या की नीयत से मुरादपुर गांव पहुंचा था। स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहसिक पहल से बड़ी वारदात होने से टल गई।

थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कौशल ठाकुर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ रोसड़ा थाना में पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बार हथियार और कारतूस बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।