
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जनता दल यू के राज्य कार्यकारिणी परिषद के सदस्य, दिव्यांशु भारद्वाज ने अपने आनंदपुरी बेलबनवा स्थित आवास पर देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में श्री भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि आदरणीय राजेंद्र बाबू का योगदान न केवल स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण था, बल्कि उन्होंने भारतीय गणराज्य के पहले राष्ट्रपति के रूप में भी अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। उनका जीवन हमें सेवा, त्याग और देशभक्ति की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने श्रद्धा और सम्मान के साथ उनके कार्यों को याद किया और उनके द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शन पर विचार-विमर्श किया। सभा में उपस्थित जनसमूह ने राजेंद्र बाबू के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
श्रद्धांजलि सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभा में गांधीवादी संजय सत्यार्थी चंद्रकांत सिंह सियाराम ठाकुर धर्मनाथ द्विवेदी सुबोध श्रीवास्तव अमन सारथी मुकुल कुमार सिरिंजय सिंह पंकज पांडे आशीष श्रीवास्तव राजदेव राउत एवं दर्जनों लोग उपस्थित रहे।