जहानाबाद के महर्षि विद्या पीठ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर किया गया याद।

Breaking news News बिहार



स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों ने किया नमन, किया पुष्पांजलि।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में महात्मा गांधी के 77वें पुण्यतिथि पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गांधी जी को याद किया गया। इस मौके पर एक सभा का आयोजन कर गाँधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। बच्चों तथा शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन धारण कर गाँधी जी का स्मरण किया। इसके उपरांत स्कूल के शिक्षकों द्वारा गाँधी जी के जीवन के बारे में बच्चों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने बच्चों को बताया की कैसे गाँधी जी का जीवन हम सभी के लिए सीखने का विषय है। उन्होंने समाज में हो रहे बुराई के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई किन्तु सत्य और अहिंसा का मार्ग कभी नहीं छोड़ा। वहीं गाँधी जी के बारे में बताते हुए विद्यालय की प्राचार्या ने कहीं कि गाँधी जी हमेशा क्षमा करने में विश्वास रखते थे क्योंकि क्षमा करना ताकतवर की निशानी है। आज गांधी जी के विचारों की पूजा पूरे विश्व में होती है। इस मौके पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी, रीमा कुमारी शिक्षक मयंक राज, हिमांशू राज अन्य लोग मौजूद थे।