जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी मैदान में जिला पदाधिकारी के साथ साथ अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी, वरीय उप समाहर्ता कंचन कुमारी झा, वरीय उप समाहर्ता शिल्पी आनंद सहित अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित किया । उक्त अवसर पर बचपन किड्स स्कूल के बच्चों द्वारा रघुपति राघव राजा राम भजन की प्रस्तुति की गई।
तत्पश्चात जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी अधिकारी एवं कर्मीयों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा शहादत देने के लिए आज शहीद दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में दो मिनट का मौन रखा।
जिला पदाधिकारी ने बताई कि स्वतंत्रता संग्राम में शहीद को याद करते हुए जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय समस्त पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने बताई कि हमारा देश उन्हीं स्वतंत्रता सेनानी के शहादत के कारण आजादी प्राप्त किया और हम उन्हीं के कारण एक स्वतंत्र भारत में आजादी से अमन एवं चैन की सांस ले रहे हैं। शहीद दिवस हमें आदर्श की राह पर चलने और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों को अदा करने के लिए प्रेरणा देता है।