
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कस्बे के मौहल्ला कायस्थान में स्थित प्राचीन मंदिर श्री ठाकुरद्वारा में अखिल भारतीय सोहम मंडल की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित सात दिवसीय सन्त सम्मेलन के अंतिम दिन सोहम मंडल पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानन्द जी महाराज ने कहा कि सत्संग में आने से तभी लाभ होगा जब सन्तों द्वारा दिये गए प्रवचनों को अपने जीवन में साकार कर मानव सेवा जैसे कार्य करें। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य धरोहर है इसे व्यर्थ न जाने दे और सत्कर्म कर अपनी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें।
संत सम्मलेन को स्वामी प्रणवानंद, नारायणानंद, राजेश्वरानंद, सच्चिदानंद, गोपालानंद ने भी संबोधित किया। तदोपरांत आयोजित हवन में श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ आहुति दी बाद में विशाल भंडारे में नगर व क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त किया। इस दौरान प्रधान कुलबीर सैनी,संजय पंवार, सुरेन्द्र सैनी,बाबूराम रोहिला,जयराज पंवार, अनिल कुमार,काशीराम सैनी,नीरज सैनी,अनुज,पंडित दिग्विजय शर्मा,लता शर्मा,मितलेश,फूलो देवी आदि उपस्थित रहे।
