सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानमदरलैंड पब्लिक स्कूल में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चों को आम के गुण और महत्व के बारे में जानकारी दी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे में दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्री नर्सरी से कक्षा आठ के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने अलग अलग आकृतियों में आम को सजाया और आम की आकृति की वेशभूषा पहनी। स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भुर्यांन ने बच्चों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आम फलों का राजा है और स्वाद में अद्वितीय है। चैयरपर्सन श्वेता सैनी व प्रधानाचार्या डाक्टर कुमारी शालू भुर्यान ने फलों के गुणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फल हमारे शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ ऐसी गतिविधियां भी जरूरी है जिससे उनमें मनोरंजन के साथ ज्ञान भी बढ़ता है। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।