
मुज़फ्फरपुर, 09 अगस्त 2025
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गरिमा गृह, पटना से आई ट्रांसजेंडर बहनों, अनुप्रिया, अनुष्का, रानी, मन्नत, शिवानी, अवंतिका और कुसुम ने नगर आयुक्त को राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने बाबा गरीबनाथ का स्मृति चिन्ह भेंटकर सभी बहनों को सम्मानित किया।

ज़िला जज श्रीमती श्वेता कुमार सिंह से उनके आवास पर सभी ट्रांसजेंडर बहनों ने रक्षाबंधन के मौके पर मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
राखी कार्यक्रम के बाद सभी ने बाबा गरीबनाथ के मंदिर में दर्शन कर शहर की खुशहाली और आपसी सद्भाव के लिए आशीर्वाद लिया।

अनुप्रिया ने बताया कि वह पिछले पाँच वर्षों से नगर आयुक्त को राखी बांध रही हैं। उन्होंने कहा, “नगर आयुक्त का सहयोग और समर्थन हमेशा गरिमा गृह के लोगों के साथ रहा है, और यह हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक है।”
नगर आयुक्त, विक्रम विरकर ने कहां
रक्षाबंधन का यह पर्व सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, सम्मान और स्नेह का प्रतीक है। गरिमा गृह की बहनों का यहाँ आना और राखी बांधना मेरे लिए गर्व और आनंद का क्षण है।