शिवहर पुलिस ने डकैती के मामला का किया सफल उद्वेदन ,3 अपराधी गिरफ्तार

Breaking news News बिहार



शिवहर ।
कुछ दिनों पहले सुगिया निवासी शिव शंकर शाह के घर में डकैती का घटना हुआ था। जिसके बाद शिवहर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु कारवाई शुरू किया गया था।
घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं कांड के सफल उद्वेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं विभिन्न बिंदुओं पर साक्ष संकलन करते हुए एवं अन्य गुप्त सूत्रों एवं गुप्तचरो की मदद से इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना में शामिल 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें शामिल दरभंगी सहनी, ग्राम सुगापीपर थाना पताही ,जिला पूर्वी चंपारण का रहने वाला है।जो की एक कुख्यात अपराधकर्मी है जो कि पूर्व में भी कई प्रकार के घटनाओं का मुख्य सरगना रहा है।
वर्तमान में यह साधु का रूप धारण कर न सिर्फ स्वयं अपराध करता है बल्कि नए लोगों को भी अपने गिरोह में शामिल करता है। इसके पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों में हबीब अंसारी ग्राम हरकरवा, थाना पिपराही ,जिला शिवहर, हंसराज साहनी ग्राम सोगरा अदलपुर कुंडल थाना तरियानी छपरा, जिला शिवहर। वही तीनों अपराधियों से नगद ₹10000, सोने की कान की बाली 2, चांदी का पायल 5, चांदी का बिछिया 4 बरामद किया है।