
हसनपुर/समस्तीपुर
हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरहा निवासी अनिरुद्ध कुमार यादव के माता पिता दोनों को एक साथ दिनांक 14- 08- 2025को मध्य रात्रि में धारदार हथियार से सोए हुए अवस्था में काट दिया गया!जिसमें अनिरुद्ध कुमार यादव के पिता गंगा प्रसाद यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई।आनंन फानन में अनिरुद्ध कुमार यादव के माता संजू देवी को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया लेकिन बेगूसराय में सुधार नहीं होने के कारण पटना रेफर किया गया था। पटना में इलाजरत के दौरान नाजुक बनी हुई स्थिति में सुधार हुआ और रात में पटना से घर सुरहा वापस लाया गया सुबह होते ही संजू देवी ने दम तोड़ दी।पीड़ित परिवार अनिरुद्ध कुमार यादव का कहना है कि अपराधी अमरेश कुमार ग्राम औरा थाना गढ़पुरा के निवासी हैं जो खुले आम घूमता है। और लोगों के माध्यम से यह धमकी देता है कि एक दो को और निपटा देंगे ।

पीड़ित परिवार के द्वारा प्रशासन से कारवाई की मांग कर रहा हैं घटना का लगभग 15 दिन हो गया लेकिन अपराधी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुई है जिसके विरुद्ध में पूरे ग्रामवासी के द्वारा मैदो चौक पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं!प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और आगजनी भी की गई धरना प्रदर्शन को लेकर जब हसनपुर थाना और बिथान थाना को सूचना मिली तो धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर कैंपिंग कर रही है ग्रामीणों के भीड़ बेकाबू होने के कारण हसनपुर थाना रोसरा अनुमंडल के डीएसपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही रोसड़ा अनुमंडल के डीएसपी अपने दल बल के साथ धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर लोगों को सांत्वना दे रहे हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन वहां के पीड़ित परिवार और ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है और वो लोग पुलिस अधीक्षक को धरना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे कि जब तक एसपी नहीं आएंगे तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे। बिथान थाना की पुलिस गाड़ी को आक्रोशित लोगों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।