
सीतामढ़ी । श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ओम प्रकाश राय ने नए प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय कॅम्पस में स्वस्थ्य केंद्र की सुविधा से हमारे छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी सभी लाभान्वित होंगे। स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। एक स्वस्थ जीवन हमें न केवल शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी मजबूत करता है।

हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और तनाव प्रबंधन तकनीकों का पालन करना चाहिए। मौके पर उपस्थित बर्सर प्रोफेसर मो0 सनाउल्लाह नें बताया कि छात्र-छात्राओं के आकस्मिक स्वास्थ जांच और फर्स्ट ऐड प्राथमिक उपचार के लिए स्वस्थ्य केंद्र का शुभ आरंभ हुआ है। चिकित्सक नीतू कुमारी और खुशबु कुमारी को स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनियुक्ति किया गया है जो हर दिन सुबह 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक अपनी सेवा देंगी।