चंपारण की खबर::सरकारी आईटीआई निर्माण को 32 करोड़ 62 लाख की मंजूरी

Breaking news News बिहार
  • रक्सौल में 1 से डेढ़ साल में कॉलेज बनने की संभावना

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए बिहार सरकार ने निर्माण स्वीकृति प्रदान कर दिया है। इसके साथ 32 करोड़ 62 लाख रुपए विमुक्त किए गए हैं। भवन निर्माण का टेंडर जल्द होने वाला है। इस बात की जानकारी रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी है। विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि आईटीआई निर्माण के लिए उन्होंने विधानसभा में लगातार आवाज उठाया है। 23 मार्च 2023 को विधायक ने विधानसभा सत्र के दौरान शून्यकाल में प्रश्न उठाया था। इस पर एनडीए सरकार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कैबिनेट डिसिजन में रक्सौल में आईटीआई भवन निर्माण के लिए 32 करोड़ 66 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक का कहना है कि रक्सौल में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए वो लगातार प्रयास कर रहे थे। रक्सौल के छात्रों के लिए तकनीकी पढ़ाई की सरकारी सुविधा नहीं थी। इससे गरीब मेधावी छात्रों को समस्या होती थी और निजी संस्थानों की मोटी रकम फीस की वजह से चाहते हुए भी गरीब बच्चे आईटीआई का प्रशिक्षण नहीं ले पाते थे। रक्सौल के छात्रों को दूसरी जगह जाकर आईटीआई में दाखिला लेना पड़ता था।आई टी आई की स्थापना होने की संभावना से रक्सौल शहर व अनुमंडल क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी और आने वाले डेढ़ साल में यहां भी सरकारी इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आइटीआई) बनकर तैयारी हो जाएगा।