सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि जनता को न्याय और सुरक्षा देना उनकी प्राथमिकता होगी।

Breaking news News बिहार



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार त्यागी ने अपना कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार को कोतवाली में पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि कोतवाली में आने वाले पीड़ित की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उसका निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले लोगों और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा और पीड़ित के साथ न्याय किया जाएगा। क्षेत्र में अपराधियों और संदिग्ध लोगों पर पुलिस की हर समय नजर है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति बिना किसी बिचौलिए के सीधे आकर उनके सामने अपनी समस्या रखे। इस दौरान एसआई राधेश्याम यादव,मुकेश शर्मा,जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।