जहानाबाद महर्षि विद्या पीठ में प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट किया गया प्रकाशित।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद -स्थानीय उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में सोमवार को फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम का परिणाम प्रकाशित किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए अभिभावकों ने विद्यालय परिवार की सराहना की तो वहीं विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि हमारा विद्यालय दृढ़ संकल्पित भावना के साथ काम कर रहा है। हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं और हम इस भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली शर्मा ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और बच्चों के मेहनत को श्रेय दिया है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्रिंसिपल सोनाली शर्मा, शिक्षिका, श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी शिक्षक हिमांशू शर्मा, गोविंदा गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।