
संकल्प नर्सिंग होम सील एवं संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज, 11 नर्सिंग होम/क्लीनिकों पर कार्रवाई की अनुशंसा।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार जिले में, अवैध अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, क्लीनिक पैथोलॉजी जांच घर के विरुद्ध ,निरीक्षण टीम गठित कर लगातार कार्यवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में आज 30 सितंबर को निरीक्षण टीमों के द्वारा औचक निरीक्षण जारी रहा, जिससे कि अवैध संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि आम जनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी एवं बिना निबंधन के एवं प्रावधानों/मापदण्डों के विरुद्ध संचालन कर रहे,अवैध अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी जांच घरों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

आज जिले रतनी फरीदपुर, मोदनगंज, मखदुमपुर एवं हुलासगंज में वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में, टीम निरीक्षण के लिए पहुंची, जिसमें स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से कड़ौना थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित संकल्प नर्सिंग होम में ईलाज के दौरान किशोरी की मृत्यु एवं लापरवाही की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके संबंध में संज्ञान लेते हुए जहानाबाद की निरीक्षण टीम को सघन जाँच का निदेश जारी किया गया । आज इस मामले में उप विकास आयुक्त के नेतृत्व वाली निरीक्षण टीम के द्वारा संकल्प नर्सिंग होम की औचक जाँच की गई एवं पाया गया कि इसका संचालन प्रावधानों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है एवं नर्सिंग होम निबंधित भी नहीं है। इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए इस नर्सिंग होम को सील कर दिया है तथा संचालकों/प्रैक्टीशनर डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
कनिष्क कुमार सिंह, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं संयोजन के नेतृत्व में निरीक्षण टीम के द्वारा रतनी फरीदपुर के दो अल्ट्रासाउण्ड केंद्रों एवं दो नर्सिंग होम/निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे इमरजेंसी अस्पताल, नेहालपुर एवं जय माँ क्लीनिक, नेहालपुर का संचालन बिना किसी निबंधन के किया जा रहा है। निरीक्षण टीम के द्वारा दोनों अवैध अस्पताल प्रावधानों के अनुरूप संचालित नहीं पाया गया एवं दोनों के विस्द्ध विधिसम्मत कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। जिन अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों की जाँच की गई है, उनमें माँ विन्ध्यावासिनी अल्ट्रसाउण्ड डाइग्नोस्टिक सेन्टर, आदित्य अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर शामिल है।
वही मखदुमपुर प्रखण्ड में भी निरीक्षण टीम के द्वारा दो नर्सिंग होम/क्लीनिक, जिनके नाम रौशन क्लीनिक, नेर, मखदुमपुर एवं शंटु क्लीनिक, श्रीपुर मोड़, मखदुमपुर है, की औचक जाँच की गई है। जिसमें प्रावधानों के अनुरूप संचालन नहीं होता देख, दोनों को बंद करा दिया गया है एवं सील करने की अनुशंसा की गई है। वही कंचन कुमारी झा, वरीय उप समाहर्त्ता के नेतृत्व में आज निरीक्षण टीम के द्वारा हुलासगंज प्रखण्ड में जाँच की गई है तथापि कार्रवाई/कार्रवाई की अनुशंसा नहीं की गई है।
वंदना कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व मे निरीक्षण टीमों द्वारा मोदनगंज स्थित 11 नर्सिंग होम की जाँच की गई, जिसमें 04 नर्सिंग होम बंद पाये गये तथा 07 अन्य में बिना चिकित्सक के संचालित पाया गया। जिन अस्पतालों की जाँच की गई, उनके पटना कान, नाक, गला और फ्रैक्चर क्लीनिक/जनता क्लीनिक/रामा देवी इमरजेंसी एवं ट्रामा हॉस्पीटल/अराधना नर्सिंग होम/माया नर्सिंग होम/रीता मल्टी स्पेशालिटी डेन्टल क्लीनिक एवं स्कीन केयर सेन्टर एवं एक अन्य बिना नेम प्लेट के संचालित क्लीनिक शामिल है।