विभाग स्तरीय प्रचार विभाग की हुई बैठक।

Breaking news News बिहार


बिक्कु कुमार

फुलवारी शरीफ में स्थित उदासीन नानक सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में शुक्रवार को विभाग स्तरीय प्रचार विभाग की बैठक हुई। इस बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि विभाग प्रमुख राजेश कुमार कुमार, विशिष्ठ अतिथि दक्षिण बिहार के प्रांतीय प्रचार संयोजक गिरीश कुमार द्विवेदी , पत्रकार राकेश दत्त मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने किया। बता दें कि अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्या सुसुम यादव ने की। वही संचालन दीपक कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। बता दें कि बैठक में पटना जिले में चलने वाले विभिन्न सरस्वती शिशु मंदिरों एवं विद्या मंदिरों के प्रचार विभाग के आचार्यों ने भाग लिया। वही बैठक की प्रस्तावना प्रांतीय सह संवाददाता प्रमुख राकेश कुमार मिश्र ने रखा। इस दौरान प्रांत प्रचार संयोजक ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया की अहम भूमिका है।

अपने-अपने विद्यालय के बेहतर कार्य, प्रदर्शन एवं सकारात्मक विचारों समेत अन्य गतिविधियों को समाज के बीच रखना है, ताकि हमारे अच्छे कार्यों को समाज देख सके। वहीं पत्रकार ने प्रचार विभाग से संबंधित समाचार लिखने, भेजने समेत अन्य गतिविधियों की जानकारी विस्तार से दी। वहीं विभाग प्रमुख ने कहा कि विभिन्न प्रचार विभाग के माध्यमों का उपयोग कर अपनी बात रखनी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठक से कार्य में गति मिलती है। इसके अलावा विगत कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर समाजसेवी गौरव राय, उर्मिला देवी, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, अखिलेश दुबे, संजय कुमार, विपिन अश्क, नीतिश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।