चंपारण की खबर::कैलाशपति मिश्र ने जो बिहार में जनसंघ-भाजपा का जो बीज रोपा वह वट वृक्ष बन गया: विधायक

Breaking news News बिहार


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
भाजपा जिला कार्यालय में आज कैलाशपति मिश्र की 101 वीं जयंती के अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मोतिहारी विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने कहा कि
कैलाशपति मिश्र ने जनसंघ-भाजपा का जो बिरवा बिहार में रोपा और अपने खून-पसीने से सींचा, वह आज वटवृक्ष बन गया है।
बक्सर में जन्मे कैलाशपति मिश्र ने युवावस्था में जो अभियान चलाया, वह युवाओं के लिए आज भी प्रेरणा-पुंज है।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि कैलाशपति मिश्र का कहना था कि केवल चुनाव जीतना हमारा उद्देश्य नहीं है, बल्कि दीये (जनसंघ की निशानी) को घर-घर पहुंचाना हमारा उद्देश्य है, ताकि देश की भावी पीढ़ी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना से परिचित होकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदमताल करे। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के साथ कदम से कदम मिला रहा है।
उक्त अवसर पर महामंत्री योगेन्द्र प्रसाद, कार्यालय मंत्री पप्पू पाण्डेय, नथुनी पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।