सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि शिक्षक ही प्रत्येक व्यक्ति के मजबूत भविष्य का स्तम्भ है, शिक्षक से प्राप्त होने वाली शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने लक्ष्य को हासिल करते हैं।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


मंगलवार को देववृन्द मार्ग पर स्थित अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने 25 सेवानिवृत बुजुर्ग शिक्षकों को सम्मानित किया। जसवंत सैनी ने कहा कि इन्हीं शिक्षकों से प्राप्त हुई शिक्षा के माध्यम से ही आज वह जिस मुकाम पर हैं। यह उनसे मिली शिक्षा व आशीर्वाद का ही परिणाम है। उन्होंने कहा शिक्षा मनुष्य के मजबूत भविष्य का आधार है शिक्षा से व्यक्ति अपने जीवन में प्रत्येक सफलता हासिल कर सकता है। उन्होंने कार्यक्रम में सभी उपस्थित सेवानिवृत बुजुर्ग शिक्षकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा पूर्व में शिक्षण कार्य के बारे में विस्तार से बताया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सभी शिक्षको को स्वयं सहभोज कराया। इस दौरान सुरेन्द्र चौहान, मोहर सिंह, रकम सिंह, चमन शर्मा, श्याम सिंह, जनेश्वर सिंह, प्रेम चन्द शर्मा, रमेश सैनी, सुंदर लाल कांबोज, सतोष कुमार, भूप सिंह सैनी आदि सभी सेवानिवृत बुजुर्ग शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद कौशिक ने किया।