सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से कार्यकारिणी का गठन कर ब्लॉक अध्यक्ष गीता शर्मा तथा अन्य पदों पर भी पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

मंगलवार को तहसील प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की बैठक में जिला अध्यक्ष पूनम शर्मा ने ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष गीता शर्मा, उपाध्यक्ष रश्मि कुराली, नसरीन शिवदासपुर, महासचिव पद पर साधना गुप्ता, सचिव अर्चना राठी, कोषाध्यक्ष पद पर अंजुल कुराली, सयुक्त मंत्री शर्मिष्ठा चंदपुर, प्रचार मंत्री पूजा व अनिता, मीडिया मीडिया प्रभारी गीता सढोली हरिया, मुख्य सलाहकार रेखा तेलीपुरा को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूनम शर्मा ने कहा जब तक स्वास्थ्य विभाग से सभी आंगनबाड़ियों का पराश्रमिक नहीं मिल जाता तब तक स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के संरक्षक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास लाभार्थियों की संख्या ज्यादा है जबकि उन्हें राशन कम मिलता है जिस कारण आंगनबाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने राशन की मात्रा बढ़ाई जाने की माँग की। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष गीता शर्मा ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चल जाएगा तथा उनके समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से मिलकर समाधान के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान तहसील क्षेत्र की आंगनबाड़ी मौजूद रही।