सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानकस्बे में ईद उल अजहा का त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया

Breaking news News उत्तरप्रदेश





इस मौके पर अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर खुदा से मुल्क में खुशहाली व अमनो अमान की दुआएं माँगी।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



सोमवार को ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में बकरीद यानी ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अकीदत के साथ अदा की गई। अकीदतमंदों ने खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क में अमनो अमान व खुशहाली की दुआएं मांगी। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद पेश की। नमाज के बाद दुसरो की भावनाओ का ख्याल रखते हुए पर्दे में कुर्बानी की गई। सुबह से ही त्योहार मनाने को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर था। बकरीद की पहली नमाज पीरबनी मस्जिद में सुबह 7 बजे मौलाना असद मियां ने अदा कराई। इसके अलावा मदरसा तालीमुल कुरान,फतेहशाह मस्जिद,मरकज मस्जिद,महल वाली मस्जिद में भी अकीदतमन्दो ने नमाज अदा की। ईदगाह में शहर काजी अदील फारूकी ने बकरीद की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद अकीदतमंदों ने खुदा से अमनो अमान, देश की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआए मांगी। इस दौरान सभी से एक दूसरे की भावनाओ का ख्याल रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा बकरीद पर्व को लेकर ईदगाह व मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। नगर पंचायत की ओर से मलबा उठाने को लगाए गए वाहनों ने दिन भर इधर से उधर दौड़ कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ स्वयं शांति व्यवस्था की कमान संभाले रखी।