चंपारण की खबर::सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Breaking news News बिहार


– एसपी ने कहा शीघ्र अपराधियों की होगी गिरफ्तारी


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को सीएसपी संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के परशुरामपुर स्थित सीएसपी की है। वहीं  स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी सीएसपी संचालक राहुल कुमार को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्वयं एसपी स्वर्ण प्रभात घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को पहचानने में जुटी हुई है। पुलिस ने सीएसपी संचालक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ‘प्रथम दृष्टया लूटपाट का मामला नहीं लग रहा है। आपसी विवाद या दुश्मनी में घटना प्रतीत हो रही है, मामले में जांच जारी है। तीन माह के अंदर जेल से निकले तमाम अपराधियों की सूची तैयार कर इसकी छानबीन तेज कर दी गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक राहुल कुमार ने छह माह पूर्व पशुरामपुर चौक पर एसबीआई का सीएसपी खोला था। प्रत्येक दिन की तरह राहुल बुधवार को भी अपने सीएसपी में बैठा हुआ था। उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आए। एक युवक बाइक पर बैठा रह गया, जबकि दूसरा युवक सीएसपी में घुसा और राहुल को गोली मारकर फरार हो गया। बदमाश ने राहुल को दो गोली मारी। एक गोली बाएं हाथ में लगी, वहीं दूसरी सीने में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और जख्मी राहुल को इलाज के लिए बाइक से लेकर मोतिहारी के लिए चले गए। हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने राहुल मृत घोषित कर दिया।