नागरिक विकास मंच ने किया कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले में नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में याद किये गये ,जिले के तीन विभूति जिनमें बिहार सरकार के दो दशक तथा लगातार मंत्री रहने वाले स्व रामाश्रय प्रसाद सिंह ,जहानाबाद के लोकप्रिय शिक्षाविद राष्ट्रपति पदक से सम्मानित कुलदीप मोची तथा समाजसेवी उर्मिला देवी । काव्य गोष्ठी में निर्गुण से कार्यक्रम के साथ शुभारंभ किया गया।
नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष शिक्षाविद डा एस के सुनील ने किया । कार्यक्रम का संचालन नागरिक विकास मंच के सचिव वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया ।
काव्य गोष्ठी -सह- श्रद्धांजलि समारोह में कवियों ने निर्गुण कि प्रस्तुति किया ।उपस्थित सभी लोगो ने जिले के तीनो विभूति के किये गये कार्यो को सराहा तथा उनके द्वारा किये गये कार्यो को आगे बढाने कि बात कही। श्रद्धांजलि समारोह में हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह , अनुसूचित जाति /जन जाति कर्मचारी के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , सचिव राम जीवन पासवान , प्रधानाध्यापक कन्या मध्य विद्यालय विजय चौधरी , रेडक्रॉस के सचिव शिक्षाविद राज किशोर शर्मा , कवि विश्वजीत अलबेला ,अरविंद कुमार आंजाश ,गौतम परासर , द विंग्स अकादमी के संतोष शर्मा राम सिधासन दास , गजेन्द्र कुमार राज कुमार निराला ,जय प्रकाश नारायण, मेहनत राम ,शिव कुमार चौधरी , सत्येंद्र पासवान , विजेंद्र चौधरी ,महेंद्र चौधरी ,राम प्रवेश पासवान जी ,जितेंद्र चौधरी तथा वंशी दास ने अपने विचार व्यक्त किया । अंत में सभी लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।