मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
त्यौहारो के अवसर पर नकली एवं मिलावटी मिठाई के विक्रय पर रोक लगाने के लिए आज अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी ने अरेराज नगर क्षेत्र के प्रमुख मिष्टान भंडारों, होटलों, रेस्टोरेंट में छापेमारी की। छापेमारी दल में हरसिद्धि प्रखड़ विकास पदाधिकारी, अरेराज अंचलाधिकार, अरेराज के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नगर पंचायत अरेराज के कार्यपालक पदधिकारी, अरेराज प्रखड़ आपूर्ति पदाधिकारी, अरेराज श्रम प्रवर्तन पाधिकारी शामिल थे। इस दौरान ओम स्वीट्स, सोमेश्वर स्वीट्स एवं होटल गैलेक्सी ग्रैंड में छापेमारी की गई। इन सभी प्रतिष्ठानों से मिठाईयां एवं अन्य कच्चे पदार्थों के सैंपल जमा किए गए जिन्हें जाँच के लिए फ़ूड लैबोरेटरी भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। जांच में सभी प्रतिष्ठानों में साफ सफाई का अभाव पाया गया तथा आग एवं अन्य सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन होता पाया गया इस बारे में सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क पर अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत वाहन पार्किंग को लेकर नगर पंचायत द्वारा चालान किया गया। जांच में किसी भी प्रतिष्ठान के दस्तावेज सही रूप से संधारित नहीं पाए गए और बिलिंग में अनियमितता पाय गयी जिससे यह सरकारी टैक्स चोरी का मामला प्रतीत होता है इस सबंध में सबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया जा रहा है।
छापेमारी के क्रम में ओम स्वीट्स के गोदाम में फंगस लगा हुआ, पुराना और अस्वाथ्यकारी कच्चा पदार्थ जैसे खोया इत्यादि पाया गया। इसी गोदाम में 18 वर्ष से कम उम्र के श्रमिक को काम करते पाया गया एवं सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी के उल्लंघन करने के सम्बंध में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस गोदाम पर सुरक्षा चूक, पर्यावरण प्रदूषण एवं जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक परिस्थितियों को देखते हुए तत्काल सील कर दिया गया। होटल गैलेक्सी ग्रैंड से एक्सपायर हो चुकी खाद्य सामग्रियां जब्त की गई और खरीद बिक्री बिल GST इत्यादि कर कागज़ात की मांग की गई जो उनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका। साथ ही श्रम कानूनों का उल्लंघन होता पाया गया।
जांचोपरांत कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, अरेराज को प्राप्त अनियमितताओं के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया।