सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानकस्बे में भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



बाद में समस्याओं के निस्तारण कराने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गुरुवार को तहसील परिसर में आयोजित बैठक में संगठन के ब्लाक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर ने किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करते हुए गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली व उनके गन्ने की फसलों के मूल्य का भुगतान शीघ्र कराया जाए। तहसील कार्यालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी की नियुक्ति कराने के साथ साथ तहसील को भ्र्ष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाए। इसके अलावा गांव रामपुरी में स्थित खसरा नम्बर 255 में स्थित तालाब को कब्जा मुक्त करवा कर पात्र पट्टा धारक को कब्जा दिलाया जाए। गाँव सलेमपुर में वर्षों से बंद पड़ी सिंचाई विभाग की पन चक्की को जनहित में पुनः चालू कराया जाये। कस्बे में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाये। क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़वा कर गौशाला में भिजवाया जाए। किसानों की विरासत शीघ्र ही ऑन लाईन करायी जाने आदि समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराने की माँग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष चौधरी सरवर प्रधान, सुरेंद्र, दिनेश प्रधान, सचिन, ऋषिपाल, हाजी मसूद प्रधान,हाजी अरशद, शेरसिंह,प्रतापसिंह, गालिब प्रधान, भूपेंद्र सिंह, देवी प्रधान आदि सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।